Khandwa Crime : पत्नियों की हत्या, महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़, Police ने पकड़ा 'शैतान'!

  • 3:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2025

Khandwa Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिला पुलिस ने कब्रों से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया आरोपी अय्यूब खान अधेड़ उम्र का है, जो ताजी और खासकर महिलाओं की कब्रें खोदकर शव के बालों पर तंत्र किया करता था, उसका मानना था कि इससे वह खुद की शक्तियां बढ़ा सकता है. आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है, जिस पर पहले से ही 11 केस दर्ज हैं. इनमें दो मर्डर के हैं. आरोपी अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है, इन मामलों के चलते वह 15 साल तक जेल में बंद रहा था. #khandwa #crimenews #madhyapradeshnews #breakingnews #topnews #grave

संबंधित वीडियो