Kawardha Violence: अग्निकांड में बड़ा एक्शन, कलेक्टर-SP समेत पूरा स्टाफ बदला

  • 5:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आईजी दीपक कुमार झा (Deepak Kumar Jha) ने शुक्रवार की शाम बड़ी जानकारी मीडिया से साझा की है। श्री झा ने बताया कि, लाहारीडीह की घटना के बाद रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम, एसआई अंकिता समेत (SI Ankita) 23 पुलिसकर्मिसों को लाइन अटैच किया गया है। वहीं DSP संजय ध्रुव (Sanjay Dhruv) को हटाकर कृष्णा चंद्राकर (Krishna Chandrakar) को प्रभार दिया गया है.

संबंधित वीडियो