Katni News: समोसे को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई पत्थरबाजी, कार में लगाई आग

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में आज दिल दहला देने वाली घटना हुई. जिले के बड़वारा के बसाड़ी में आज दो पक्षों के बीच खूब विवाद हुआ. इस विवाद में गांव के लोगों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक बोलेरो गाड़ी को आग लगा दी गई. दरअसल, मामला एक समोसे की दुकान से शुरू हुआ. रेत कंपनी के दो कर्मचारी समोसे खा रहे थे. इसी बीच राजाराम पटेल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दुकान पर आए और समोसे मांगे. दुकानदार के पास समोसे नहीं थे. तभी राजाराम ने देखा कि रेत कंपनी के कर्मचारी तो समोसा खा रहे हैं. इसी बात के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद हाथापाई और आगजनी तक पहुंच गया.

संबंधित वीडियो