इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से जंगलों में महुआ की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. महुआ के पेड़ से फूल समय से पहले ही गिर गए हैं जिसके चलते महुआ एकत्र करने वाले गांव के लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है. महुआ का सही समय पर न गिरने से अब इनकी आय को बहुत कम हो गई है.