कटनी (Katni) के किसानों को अपनी फसल की बिक्री के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां उनसे अवैध रूप से एक प्रतिशत की दर से कटौती की जा रही है. रामलाल साहू, गुलाब प्रसाद पटेल और कुंजीलाल पटेल जैसे किसानों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है और इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. उनका आरोप है कि मंडी प्रशासन और खरीदार उनकी फसल के दाम में कटौती करते हैं और उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता.