कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने खेत पर बने चौकीदारनुमा घर में पति-पत्नी के शव पड़े देखे. पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम गठित की गई. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की है, क्योंकि घटनास्थल पर जबरन घुसने के संकेत नहीं मिले. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाने का दावा किया.