Karregutta Naxal Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ सुरक्षाबलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. यहां सुरक्षाबलों के 10 हजार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. बताया जाता है कि जवानों ने हिड़मा समेत कई बड़े नक्सली नेताओं को घेर रखा है. कर्रे गुट्टा ऑपरेशन के बीच एनडीटीवी की टीम ने सुकमा जिले (Sukma District) में स्थित कुख्यात नक्सली हिड़मा (Hirma) के गांव पुवर्ती (Puwarti) का रुख किया. यहां पहुंचने पर देखा कि गांव वाले गांव छोड़कर कहीं जा चुके हैं. वहीं, नक्सली हिड़मा का घर खंडहर में तब्दील हो चुका है. #chhattisgarh #bijapurnaxalattack #naxali #naxalism #naxalism #naxalencounter #Naxali #NaxalNews