Karregutta Naxal Operation: 450 IED, सैकड़ों हथियार, कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नक्सलियों का अंत ! Naxal

Anti Naxal Operation Karregutta : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच हुआ था. 21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में जवानों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बने नक्सलियों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया. इस एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है. वैसे इस इलाके तक पहुंचना सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

संबंधित वीडियो