मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने हाल ही में हुई इन्वेस्टर मीट (Global Investors Summit) को लेकर सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार सुबह 10:30 बजे छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में इन्वेस्टर मीट तो हो गई, लेकिन इसका कितना क्रियान्वयन होगा, यह देखना बाकी है। उन्होंने सरकार की घोषणाओं को सिर्फ दिखावा बताते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं से रोजगार के अवसर नहीं मिलेंगे.