Bajrabattu Sammelan 2025: इंदौर में रंगपंचमी से पहले बजरबट्टू सम्मेलन हुआ। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अलग रूप में दिखे। उन्होंने फलाहारी बाबा का रूप धारण किया। एक विशेष रथ पर फाग यात्रा भी निकाली गई। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर त्योहारों का शहर है और यहां की रंगपंचमी खास है। उन्होंने सनातन धर्म और परंपराओं पर गर्व करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन वे कार्यकर्ताओं की सुनते हैं। #indore #rangpanchami #bajrabattu #madhyapradeshnews #kailashvijayvargiya #cmmohanyadav #breakingnews #indorenews