Jungly Mushroom: उमरिया जिले में बरसात का मौसम अपने पूरे शबाब में है.. लगातार जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है.. बारिश का मौसम एक तरफ गर्मी से राहत देता है.. तो दूसरी तरफ गांव के लोगों के लिए अस्थाई रोजगार का माध्यम भी बन जाता है... जंगली सब्जी कहे जाने वाले पिहरी की आवक बाजार मेें होने लगी है.. दुकानदार के मुताबिक.. बाजारों में जंगली मशरूम 1200 सौ रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है... लोगों ने बताया कि इसे हम जंगली मशरुम भी कहते हैं.. जो टेस्ट में अच्छा होने के साथ ही... कई पोषक तत्वों से भरा है.. जिसके कारण इसकी डिमांड बढ़ जाती है.. देखिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में... #mashroom #umarianews #umaria #breakingnews #madhyapradeshnews #latestnews