जीवाजी विश्वविघालय (Jiwaji University) के कुलगुरु (VC) अविनाश तिवारी एवं अन्य पर ईओडब्ल्यू (EOW) में अपराध पंजीबद्व किया गया है. फर्जी कॉलेज (Fake College) को मान्यता देने के मामले में लंबी जांच के बाद आर्थिक अपराध ब्यूरो ने आर्थिक अनियमितता का आपराधिक केस दर्ज कर लिया. जांच के बाद प्राप्त साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि शिवशक्ति महाविद्यालय ग्राम झुण्डपुरा के संचालक रघुराज सिंह जादौन द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कूटरचित (Fake Document) दस्तावेज तैयार कर, कॉलेज की मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त कर छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखाया गया और स्कॉलरशिप व अन्य मदों के लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया.