झांसी की घटना कहीं भोपाल में न हो जाए, अस्पतालों का हाल खराब

  • 28:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

hansi Medical College Fire News: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई आगजनी की घटना (Jhansi Medical College Fire Case) के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सीएमएचओ (CMHO) ने अस्पतालों (Hospitals) में आगजनी की घटना से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की है, इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि अस्पतालों में फायर सिस्टम (Fire System) और फायर एक्सटिंगिवीशर चालू हालत में हों, फायर एक्सटिंगिवीशर की रिफिलिंग समय पर हो, लेकिन सरकारी अस्पतालों में तमाम घटनाओं के बाद लापरवाही का आलम है. मध्यप्रदेश को अभी भी फायर सेफ्टी एक्ट (Fire Safety Act) का इंतज़ार है. राजधानी भोपाल के जिला अस्पतालों का रियलिटी चेक करने जब NDTV की टीम पहुंची तो शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया (Hamidia Hospital) और जयप्रकाश अस्पताल (JP Hospital) में इंतज़ाम नाकाफी मिले.

संबंधित वीडियो