Jashpur News: नाले को विधायक ने पैदल किया पार, देखिए ये Video | Flood 2025 | Monsoon | Rain Alert

  • 4:46
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Chhattisgarh News: जशपुर के बगीचा विकासखंड में विधायक रायमुनी भगत नाले का निरीक्षण करने पहुंची... और खुद पैदल नारे को मार कर ग्रामीणों की पीड़ा महसूस की... विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत में नाले पर पुल बनाने का आश्वासन दिया.. बताया जा रहा है कि, कुछ वक्त पहले एक नर्स का नाले पर जान जोखिम में डाल पुल पार करने का वीडियो सामने आया था... इसके अलावा गांव के लोग और स्कूली बच्चे भी नाले को जान खतरे में डाल पार करते है... बताया जा रहा है कि, ग्रामीण कई सालों से नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे है... लेकिन अबतक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली थी... #breakingnews #jashpur #latestnews #hindinews #flood #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो