मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के रणजीता स्टेडियम में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक जीतने पर इनाम देने की घोषणा की, जिसमें गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ का इनाम शामिल है। उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।