छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई पंचायत में एक तीन साल की मासूम बच्ची की अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्ची का अपना सगा चाचा था। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है .