जशपुर (Jashpur) जिले के कुनकुरी नगर स्थित छठ घाट डेम में गुरुवार शाम डूबे 25 वर्षीय युवक चुनू राम का शव 22 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद बरामद कर लिया गया... एसडीआरएफ (SDRF) अंबिकापुर की टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर एक घंटे के भीतर शव को डेम से बाहर निकाला.