जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ जमीन विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने ही 8 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. उनकी योजना बच्चे को अगवा कर परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की थी. लेकिन जांजगीर पुलिस और साइबर सेल की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल मासूम को सुरक्षित बचा लिया, बल्कि इस जघन्य अपराध में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.