सतना में जल जीवन मिशन खुली की पोल, 250 परिवार एक ही कूंए पर निर्भर

  • 4:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2024
जल-जीवन मिशन के तहत शुद्ध और साफ पानी देने का वादा सरकार ने किया था. लेकिन इसकी हकिकत वादे से बिल्कुल अलग है. एमपी (MP) के सतना (Satna) के रामपुरवा गांव में एक ही कूंवा है जिससे पीने का पानी 250 परिवार ले रहे हैं. ऐसे में इन सभी परहिवारों को पानी की कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है.

संबंधित वीडियो