Jabalpur Wheat Ghotala: गेंहू खरीदी घोटाला मामले में 6 कर्मचारियों पर FIR


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर (Jabalpur) के राघव वेयरहाउस (Warehouse) में सड़ा और धुना गेहूं मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अब सख्ती शुरू की है. जिला प्रशासन ने 125 वेयरहाउस में रखे गेहूं की जांच करने एक समिति बनाई है, जिसने वेयर हाउस में रखे अमानक गेहूं की जांच की, वहीं अमानक गेंहू मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी (District Marketing Officer) अर्पित तिवारी ने चरगवां थाने में 6 लोगों के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज करवाई है.

संबंधित वीडियो