Jabalpur Sweets Shop: न मालिक ना नौकर, भगवान भरोसे चल रही जबलपुर की मिठाई दुकान

  • 10:48
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Jabalpur Sweets Shop: आमतौर पर दुकान और स्टोर पर रोजमर्रा की जिंदगी में लोग कई बार जाते रहते हैं. जहां आपको सामान पसंद आता है, फिर उस दुकान के मालिक को पेमेंट करते हैं और वह आपको बिल के साथ वो सामान दे देता है. सामान्य तौर किसी भी प्रोडक्ट, खाने-पीने से लेकर कपड़े और गहने की दुकानें ऐसी ही होती है, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखी दुकान है. यह दुकान एक भक्त ने शुरू की है, जिसे वह अपने या किसी आदमी के भरोसे नहीं, बल्कि भगवान के भरोसे चला रहा है. #jabalpur #mpnews #shreeladoogopal #sweetsshop #sweet #pradeshkaprashn #madhyapradesh #jabalpurnews

संबंधित वीडियो