जबलपुर के माँ नर्मदा के पावन तटों का अब होगा अद्भुत कायाकल्प! अयोध्या में सरयू नदी के घाटों की तर्ज पर अब जबलपुर के नर्मदा घाटों को भी भव्य और आधुनिक रूप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कैसे खारी घाट, दरोगा घाट, गौरी घाट, उमा घाट, सिंधु घाट और जलहरी घाट को नया स्वरूप मिलेगा.