जबलपुर: करोड़ों की धान का घोटाला, कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

  • 1:39
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
Jabalpur Paddy Scam: जबलपुर (Jabalpur) में अचानक हुई बारिश की वजह से वेयरहाउस (Warehouse) में खुले में रखी गई धान गीली और खराब हो जाने से बड़े घोटाले की पोल (Paddy Scam) खोल दी है. कंपनी के सीईओ और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि वेयरहाउस (Warehouse) से 1376 टन धान गायब हुआ है. गौरतलब है कि इस कंपनी के खिलाफ बालाघाट (Balaghat) में भी लगभग 17 करोड़ की धान बर्बाद करने के आरोप में थाने में मुकदमा दर्ज है. दरअसल गुजरात की गो ग्रीन कंपनी ने सरकारी भंडारण की ढाई करोड़ की धान गायब कर दी थी.

संबंधित वीडियो