जबलपुर (Jabalpur) में नर्मदा नदी (Narmada River) पर बरगी बांध (Bargi Dam) बनाया गया और रानी अवंती बाई सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Sagar Project) में अरबो रुपए खर्च किए गए. योजना के मुताबिक परियोजना की नहरें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सूखे खेतों को पानी से भर देंगी और नहरें मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहलाएंगी लेकिन हुआ इसके उलट. अरबों रुपए तो खर्च हो गए. नहर बन गई लेकिन 2008 में बनी नहर में अभी तक पानी की एक बूंद भी नहीं आई. नहर में गंदगी का अंबार लगा है. हमारे संवाददाता संजीव चौधरी ने किसानों से बातचीत की है सुनिए.