MP Top News: जबलपुर से अफगानिस्तान के एक नागरिक सोहबत खान को गिरफ्तार किया है। उस पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने और अफगान नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने का रैकेट चलाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक सोहबत खान पिछले 10 साल से जबलपुर में अवैध रूप से रहा रहा था और उसने एक स्थानीय महिला से शादी भी कर ली। उसने न केवल खुद के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवा चुका है, बल्कि पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे अपने अफगान दोस्तों के लिए भी फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाए #jabalpurnews #ats #madhyapradeshnews #breakingnews #topnews #afgani #afgannagrikarrest