मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने जबलपुर जिले के दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर सवाल उठाए. सारंग ने कहा कि जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही दस मिनट तक कमरे के बाहर खड़ा कर दिया जाता है, तो कांग्रेस (Congress) से अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा, और कहा कि पार्टी के भीतर अपने-अपने गुट हैं, जो सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.