जबलपुर (Jabalpur) में त्योहारों से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है! ट्रेन से पार्सल बुकिंग के जरिए लाई जा रही 4 क्विंटल से अधिक मिलावटी खोए की खेप बरामद की गई है. खाद्य एवं राजस्व विभाग ने जीआरपी के साथ मिलकर इस खोए को जब्त किया, जो जांच में अमानक पाया गया और उसमें स्टार्च की मौजूदगी भी मिली. जीआरपी ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. प्रशासन का कहना है कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.