Jabalpur News: Warehouse में रखा है 17 लाख क्विंटल धान, कब होगी मीलिंग? Paddy | MP Top NEWS | FCI

  • 5:41
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

MP Top NEWS: जबलपुर जिले के वेयरहाउसों में नागरिक आपूर्ति निगम ने करीब 17 लाख क्विंटल धान रखा है.. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी गई है.... लेकिन इस धान की मिलिंग अब तक नहीं हो पाई है... इसके चलते वेयरहाउसों में स्टॉक भर गया है और नई खरीदी के लिए जगह नहीं बची है... सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.. दरअसल मिलर्स का धान न उठाने का मुख्य कारण मध्य प्रदेश शासन के नए निर्देश हैं... पहले के नियमों के मुताबिक, चावल मिलिंग के बाद 65 फीसदी नागरिक आपूर्ति निगम और 35% फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को आपूर्ति की जाती थी... लेकिन नए नियमों के अनुसार अब 100 फीसदी चावल FCI को देना होगा.. क्योंकि FCI के नियम सख्त होते हैं और गुणवत्ता की कसौटी भी कड़ी होती है, इसलिए मिलर्स यह बदलाव स्वीकार नहीं कर रहे...jabalpur1030mp #peddy #breakingnews #madhyapradeshnews #jabalpur #fci #mpcg

संबंधित वीडियो