मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर के एक अस्पताल में आज लगी आग की घटना ने एक बार फिर सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है. जिम्मेदार विभाग एक-दूसरे पर दोष मढ़ने में लगे हैं, जबकि जिम्मेदारी तय करने की कोई स्पष्टता नहीं दिख रही है. चिकित्सा विभाग (Health Department) का कहना है कि अब फायर एनओसी (NOC) और बिल्डिंग सर्टिफिकेट जारी करने की जिम्मेदारी नगर निगम को दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग तो तभी अस्पताल को लाइसेंस देता है जब नगर निगम द्वारा ये प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.