जबलपुर (Jabalpur) में एक बार फिर कबाड़ी के गोदाम में बम धमाका हो गया. बम धमाके में अबतक एक कर्मचारी की मौत की खबर है. दरअसल जबलपुर के अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया (Adhartal Industrial Area) में कपिल जैन का कबाड़ गोदाम है. कपिल जैन रक्षा संस्थानों से स्क्रैप खरीदा करता है. कबाड़ गोदाम में हुए धमाके से पूरा इलाका हिल गया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल विस्फोट की जांच की जा रही है.