मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में EOW की टीम ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सर्वटे (Deputy Commissioner Jagdish Sarwate) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. EOW की तीन टीमों ने एक साथ भोपाल, जबलपुर और सागर में सर्वटे के छह ठिकानों पर छापे मारे. अब इस मामले में फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. EOW की टीम को डिप्टी कमिश्नर के घर बाघ की खाल मिली है. जानकारी मिलती ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाल को जब्त कर लिया. ट्राइबल डिप्टी कमिश्नर के पास बाघ की खाल कैसे पहुंची, वन विभाग की टीम इसकी जांच में जुट गई है.