मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अवधपुरी कॉलोनी में 22 साल की श्रद्धा दास पर उसकी ही बचपन की दोस्त इशिता साहू ने तेजाब फेंककर उसकी जिंदगी में अंधेरा कर दिया. श्रद्धा बुरी तरह झुलस गई है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.