Jabalpur: वादियों के बीच 600 साल पुरानी पिसनहारी की मढिया, क्यों है खास?

  • 26:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैन मंदिरों (Jain temples) का इतिहास सदियों पुराना है. बहुत से ऐसे मंदिर हैं, जो कि देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. मगर संस्कारधानी के पिसनहारी मढ़िया की कहानी सबसे रोचक है. कहा जाता है कि, यहाँ स्थित मंदिर 600 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां जैनियों का तीर्थ स्थल है, जिसकी कहानी जितनी रोचक है, उतनी भक्त और भक्ति करने वालों के लिए प्रेरणादायी भी है. जैन तीर्थंकरों को मानने वालों के अलावा जन सामान्य के लिए यह पूज्य स्थल है. यहां मौजूद जिनालयों की प्रतिमाएं बहुत ही आकर्षित करने वाली हैं.

संबंधित वीडियो