छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों सियासी उठा पटक चल रही है. यहां कांग्रेस (Congress) के नेताओं से जुड़े अफसरों के घर लगातार रेड पड़ रही है. अब बुधवार की सुबह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने दबिश दी. इस खबर से सूबे में हड़कंप मच गया है. इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत ने भी सरकार को घेरने की कोशिशें तेज कर दी है. छापे की कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपने घर से बाहर निकल गए. उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए यह कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरा नाम लोकसभा चुनाव के दावेदारों में है. इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा भी होने वाली है. इसे भी विफल करने के लिए साजिश रचकर यह कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई राहुल गांधी की न्याय यात्रा को विपल करने और लोगों की आवाज दबाने, लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि लोग चर्चा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में अमरजीत भगत जीतने वाले प्रबल प्रत्याशी हो सकते हैं, इन्हीं सब से डर कर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.