दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IS मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों की गिरफ्तारी मामले में बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों का मकसद दिल्ली के अहम ठिकानों पर हमला करने का था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास लैपटॉप, पेन ड्राइव भी मिले हैं. दोनों आतंकियों से पूछताछ चल रही है.दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अतिरिक्त कमिश्नर प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि डीसीपी अमित कौशिक, एसीपी हृदय भूषण और एसीपी राहुल विक्रम के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने अदनान खान नामक दोनों आतंकियों को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकियों ने नाम अदनान खान है. ये दोनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था.