MP Tech Growth Conclave 2.0: मध्य प्रदेश अब तकनीकी और औद्योगिक विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है. इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव से प्रदेश में 15,896 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है और 64,085 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था और तकनीकी क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.