International Yoga Day 2024: योग दिवस पर दिखी भाई-बहन की अनोखी जल योग साधना

International Yoga Day 2024: योग दिवस पर देश विदेश से योग की कई तस्वीरें सामने आई हैं पर कुछ तस्वीरें खास हैं. दमोह (Damoh) से भी योग दिवस पर खास तस्वीर सामने आई है. महज 8 और 10 साल के भाई बहन ने योग दिवस पर जल योग की विशेष साधना कर सबको हैरान कर दिया है. दमोह के भाई बहन स्विमिंग के महारथी तो हैं ही साथ में जल योग की विशेष साधना में भी परांगत होते जा रहे हैं. बिना हाथ पैर चलाए पानी में तैरकर जल योग करने की कला से दोनों बच्चों ने सबको हैरान कर दिया है.

संबंधित वीडियो