MP News: शिवपुरी (Shivpuri) में तेंदुए (Leopard) के हमले में ग्रामीण और सरपंच घायल हो गए हैं. घायल लोगों को इलाज जारी है. वहीं बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद तेंदुआ ग्वालियर (Gwalior) की ओर भागा है. जिससे लोगों के में डर का माहौल है.