देश के सबसे साफ शहर कहे जाने वाले इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,400 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं. कई अब भी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं. अब इस त्रासदी ने एक और भयावह रूप ले लिया है. भागीरथपुरा की 67 वर्षीय महिला पार्वती बाई कोंडला को गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के लक्षण मिले हैं, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि दूषित पानी का असर सिर्फ पेट की बीमारी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नसों और शरीर के अंदरूनी तंत्र तक पहुंच गया है.