इंदौर (Indore) में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए बुरी खबर है. अब बार-बार ई-चालान आने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन के इन कदमों से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. दरअसल, इस मुद्दे पर बुधवार को AICTSL के सभागृह में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में ट्रैफिक सुधार और ई-चालान प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई.