इंदौर (Indore) में बीती रात एक घटना सामने आई, जिसने सभी के होश उड़ा दिया. शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितिन ने खुदकुशी कर एक पत्र अपनी मां और एक पत्र सभी युवाओं के लिए लिखा. अपने पत्र में युवाओं को शादी न करने की सलाह दी और इसी के साथ भारत के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. एनडीटीवी (NDTV) से बातचीत के दौरान नितिन के परिवार वालों ने बताया कि आर्य समाज पद्धति से दोनों की लव मैरिज हुई थी. शादी को 6 साल हो गए थे. वहीं, लड़की और उसके परिवार वाले लगातार दहेज लौटाने की बात कर रहे थे. हालांकि नितिन के परिवार वालों ने बताया कि आर्य समाज पद्धति से शादी होने के कारण किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया गया था.