Indore Road Accident: पश्चिमी इंदौर के वीआइपी रोड पर सोमवार शाम नशेड़ी ट्रक ड्राइवर ने लगभग दो किलोमीटर तक कोहराम मचाया। नो एंट्री में घुसे बेलगाम ट्रक ने एरोड्रम रोड पर कई वाहनों को टक्कर मारी। दो लोगों को रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 14 लोग जखमी हो गए। इस भीषण हादसे से चिंतित हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। #cmmohanyadav #roadaccdient #indorenews #breakingnews #accidentnews #madhyapradeshnews #indoreaccident #truckaccident #mppolice #indorepolice