Indore Rape Case: आर्मी जवानों से लूट और महिला Gangrape मामले में दो आरोपी गिरफ्तार | Breaking

  • 14:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

Indore Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore District) में मंगलवार देर रात बदमाशों ने पिकनिक (Picnic) मना रहे दो युवा ट्रेनी सैन्य अधिकारियों (Army Officers) और उनकी दो महिला मित्रों पर कथित रूप से हमला कर दिया और उनमें से एक महिला से बलात्कार (Rape) किया. बड़गोंदा थाने के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिरोरे ने बताया कि 23 और 24 वर्षीय दो अधिकारी महू छावनी शहर के ‘इन्फैंट्री स्कूल' में ‘यंग ऑफिसर्स' (वाईओ) पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे अपनी दो महिला मित्रों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने गए थे.

संबंधित वीडियो