Indore Rangpanchami Ger 2025: होली के पांचवे दिन इंदौर (Indore) में रंगपंचमी के दौरान गेर का (Rangpanchami Ger 2025) त्यौहार मनाया जाता है. इस बार ब्रज की लठ्ठमार होली, रासरंग, श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर में इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता आया है. पारम्परिक रूप से मनाए जाने वाले इस त्यौहार को इस वर्ष भी 19 मार्च, बुधवार को विश्व प्रसिद्ध गैर निकाली जाएगी जिसका रूट 3 किलोमीटर लंबा रहेगा. #indorenews #rangpanchami #cmmohanyadav #mpnews #braj #mpgovt