Indore : Jail में Navratri मनाने का अनोखा तरीका कैदियों ने किया गरबा

  • 2:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

इंदौर सेंट्रल जेल (Indore Central Jail) के कैदियों ने इस वर्ष नवरात्रि (Navratri) उत्सव को एक खास और यादगार तरीके से मनाया. जेल की चारदीवारी के भीतर, जहां आमतौर पर सन्नाटा होता है, इस बार नवरात्रि के उत्सव ने एक नई रौनक भर दी. कैदियों ने गरबा और आदिवासी लोक नृत्य करते हुए इस धार्मिक त्योहार को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया.

संबंधित वीडियो