Indore News : Wife छोड़ Karva Chauth पर Girlfriend को करा रहा था Shopping, जब बीवी ने पकड़ा तब...

  • 2:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2025

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हाईवोस्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है. एक शादीशुदा शख्स प्रेमिका के साथ शॉपिंग कर रहा था, जिसे रंगे हाथों उसकी पत्नी से सड़क पर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हो गया. लगभग आधे घंटे तक गाली-गलौज चलती रही और सड़क भी बंद रही. सड़क से जो भी राहगीर गुजर रहा था, वह हंगामे को देखते हुए जा रहा था. कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली. यह पूरी घटना इंदौर के नंदा नगर की है, जो करवा चौथ से पहले का बताई जा रही है. वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. 

संबंधित वीडियो