मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हाईवोस्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है. एक शादीशुदा शख्स प्रेमिका के साथ शॉपिंग कर रहा था, जिसे रंगे हाथों उसकी पत्नी से सड़क पर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हो गया. लगभग आधे घंटे तक गाली-गलौज चलती रही और सड़क भी बंद रही. सड़क से जो भी राहगीर गुजर रहा था, वह हंगामे को देखते हुए जा रहा था. कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली. यह पूरी घटना इंदौर के नंदा नगर की है, जो करवा चौथ से पहले का बताई जा रही है. वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.