27 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का रतलाम दौरा था. हालांकि इससे पहले गुरुवार की शाम रतलाम के लिए सीएम का काफिला निकला था, लेकिन काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हिचकोले खाने लगी और देखते ही देखते सभी गाड़ियां बंद पड़ गई. जिसके बाद गाड़ी चला रहे ड्राइवर्स को धक्का लगाना पड़ा. ये सभी गाड़ियां पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद हुई थीं. अब इस मामले में एक्शन बड़ा एक्शन लिया गया है. अब प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की जांच होगी.