Indore News : इंदौर नगर निगम ने शहर के करीब 15 सरकारी स्कूलों का सुधार करने का जिम्मा लिया था. इसके लिए 69 टेंडर भी निकाले गए थे. लेकिन, इन स्कूलों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. कुछ स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था ठीक कर दी गई है, लेकिन जर्जर इमारतों की मरम्मत का काम कई सालों से अटका हुआ है. इन स्कूलों की इमारतें बहुत पुरानी हैं, और कई स्कूलों में कमरे भी कम हैं जबकि छात्र ज्यादा हैं. इन जर्जर इमारतों में हादसे होने का खतरा भी रहता है.