Indore Fraud News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Capital Indore) में फिल्मी स्टाइल में NRI कारोबारी को उसी के भारतीय पार्टनर ने न सिर्फ धोखा दिया बल्कि जबरन शेयर और फैक्ट्री अपने नाम ट्रांसफर भी करवा लिए. धोखाधड़ी का शिकार हुए NRI का नाम गौरव अहलावत हैं और वे रूसी नागरिक हैं. जिस पार्टनर पर आरोप लगा है उनका नाम संजय जैसवानी (Sanjay Jaiswani) है. आरोप है कि जैसवानी ने पहले तो धोखा देकर कंपनी के अधिकांश शेयर अपने रिश्तेदार के नाम पर करवाए फिर गौरव और उसके मैनेजर विजय (Manager Vijay) पांचाल को उन्हीं के घर पर दो दिनों तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान जैसवानी के गुर्गों ने गौरव से लैपटॉप, CCTV और मोबाइल भी ले लिया. फिलहाल इस खबर पर आरोपी संजय जैसवानी का पक्ष सामने नहीं आया है.