ED Raid: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है. आरोप है कि नगर निगम में बेलदार के पद पर पदस्थ रहते हुए असलम खान ने भ्रष्टाचार के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित की थी. #edaction #edraid #indorenews #aslamkhan #mpnews #indorecrime